tarntaran police station attacked : पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया है। शनिवार को मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। पीटीआई के मुताबिक, आधिकारिक सूत्र का कहना है कि पंजाब के तरनतारन जिले के पुलिस थाने में रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियार से फायरिंग की गई है।
शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले में कोई चोट या संरचनात्मक क्षति नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों ने अभी तक कथित रॉकेट लॉन्चर हमले पर कोई बयान नहीं दिया है।
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार की सुबह ट्वीट करते हुए कहा,” सरहाली, तरनतारन में अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग पर एक संवेदनशील स्थान पर स्थित पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लांचर जैसे हथियार से गोलीबारी की गई है।
https://twitter.com/mssirsa/status/1601418179091509248?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1601418179091509248%7Ctwgr%5E8862f8a07aa0720c5e6ff85add337dcfdf5ea8f5%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Fpunjab%2Fpunjab-tarn-taran-police-station-attacked-by-rocket-launcher-type-733957.html
AAP की पंजाब सरकार केजरीवाल के फरमान पर चलते हुए गुजरात/दिल्ली में पार्टी करने में व्यस्त है और सीएम भगवंत मान जी ने सीमावर्ती राज्य की शांति और सुरक्षा की अनदेखी की है!”