जालंधर : सेवा दल समाज भलाई संगठन पंजाब (रजि.) व एंटी क्राइम एंटी करप्शन एसोसिएशन , पंजाब की तरफ से 101 वां मासिक राशन वितरण समारोह गुरु नानक मार्केट (नजदीक लम्मा पिंड चौक) पर किया गया। चेयरमैन व समाजसेवक सुरिंदर सिंह कैरों ने बताया कि उनकी व उनकी टीम से जरूरतमंद परिवारों को हर माह फ्री राशन प्रदान किया जाता है और उसी कड़ी को आज भी बरकरार रखा गया है।
कैरों ने कहा कि उनकी टीम हर वक्त जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती है। हम सभी को जनकल्याण और जनसेवा की दिशा में अग्रसर रहना चाहिए ताकि गरीब व जरूरतमंदों की मदद हो सके। आज 30 परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर दलजीत सिंह अरोड़ा,राज रानी,डॉ प्रवीण कुमार, रतनलाल हीरा,सोनू जसविंदर सिंह बिटू,हिमांशु आदि उपस्थित थे।