जालंधर : शनिवार रात को होटल डाउनटाउन में उस समय हंगामा हो गया जब एक न्यूज पोर्टल से जुड़े पत्रकार पर शिवसेना नेता के रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया। पत्रकार विजय अटवाल ने बताया कि वह कल अपने जानकार की मैरिज एनिवर्सरी समारोह में परिवार सहित शामिल होने गए थे। वह परिवार के साथ खाना खा रहे थे तभी समारोह में उपस्थित एक व्यक्ति ने मामूली कहासुनी के बाद अपने साथियों के साथ उनपर जानलेवा हमला कर दिया।
पत्रकार अटवाल के सिर औऱ चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने बड़ी मुश्किल से खून से लथपथ पत्रकार को अस्पताल तक पहुंचाया। परिजनों ने बताया सिविल अस्पताल से MLR कटवा ली गई है और थाना नंबर 4 में लिखित शिकायत दे दी गई है। घटनास्थल पर मौजूद जानलेवा हमले में घायल हुए पत्रकार अटवाल के परिजनों के कपड़े भी खून से भर गए थे क्योंकि अटवाल को सिर पर काफी गंभीर चोटें आई हैं। अब देखना होगा लोगो को इंसाफ दिलाने की आवाज उठाने वाले एक पत्रकार पर हुऐ जानलेवा हमले पर पुलिस हमलावर आरोपियों पर किया सख्त करवाही करती है, हमलावर शिवसेना नेता के रिश्तेदार थे।