जालंधर : एंटी करप्शन एंटी क्राइम ऑर्गनाइजेशन की तरफ से शहर के रेलवे स्टेशन पर चाय के लंगर की शुरुआत की गई। जानकारी देते हुए संगठन कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मैडम मंजू अरोड़ा ने बताया कि संगठन की तरफ से हर साल सर्दी के मौसम में राहगीरों के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर चाय का लंगर लगाया जाता है।
यह लंगर सुबह से शुरू हो जाता है ताकि आने जाने वाले लोग सर्दी के मौसम में चाय पीकर ठंड के प्रकोप से बच सकें। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कॉपी-किताबें, पेन, पैंसिल आदि सामान भी निशुल्क प्रदान किया जाता है. इस मौके पर संगठन के समूह सदस्य भी मौजूद थे।